November 22, 2024

राज्य ओलम्पिक खेलों का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

रूद्रपुर ( आखरीआंख समाचार ) महिला पीएसी की बैंड धुन, सांस्कृतिक व पंजाबी कार्यक्रमो के साथ ही चतुर्थ उत्तराखण्ड राज्य ओलम्पिक खेलों का समापन घ्वज का अवरोहण व विदाई मार्च के साथ स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर मे किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा इस तरह के आयोजन हर वर्ष होने चाहिए ताकि यहां की छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिल सके।
भारतीय ओलम्पिक संध के कोषाध्यक्ष आन्नदेश्वर पाण्डे ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन व उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोशिएसन के पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के महासचिव डीके सिंह द्वारा समृति चिन्ह वितरित किये गये व दिव्यांग संजय कुमार को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मे 5000 खिलाड़ियो द्वारा भाग लिया गया। समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, जिला क्रीडा अधिकारी रसिका सिद्दकी, सुरेश पाण्डे सहित अनेक लोग उपस्थित थे। चतुर्थ उत्तराखण्ड राज्य ओलम्पिक खेलों के आिखरी दिन महिला हॉकी मे पिथौरागढ व हरिद्वार के बीच फाईनल मुकाबला हुआ जिसमे हरिद्वार की टीम 4-0 से फाइनल जीती। पुरूष हॉकी मे उधमसिह नगर व देहरादून की बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे देहरादून ने 2-0 से जीत दर्ज की। हैंडबाल पुरूष वर्ग मे देहरादून व बागेश्वर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे देहरादून की टीम 2-0 से जीती। हैंडबाल महिला वर्ग मे देहरादून व पौडी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे देहरादून ने 4-0 से जीत दर्ज की। बास्केटबाल महिला वर्ग मे देहरादून व पिथौरागढ के बीच मैच खेला गया जिसमे देहरादून 52-28 से विजयी रहा। बास्केटबाल पुरूष वर्ग मे हरिद्वार व देहरादून के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमे हरिद्वार की टीम 98-77 से विजयी रही। खो-खो बालिका वर्ग मे फाइनल मैच बागेश्वर व देहरादून के बीच हुआ जिसमे बागेश्वर ने 11-0 से जीत दर्ज की। खो-खो बालक वर्ग मे बागेश्वर व हरिद्वार के बी मुकाबला हुआ जिसमे हरिद्वार 11-9 से विजयी रहा। 100 मीटर की दौड मे राहुल बिष्ट अल्मोडा प्रथम, तनजीम चम्पावत द्वितीय व अमन तोमर नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे। 4ग400 की रिले दौड मे उधमसिंहनगर के मनप्रीत सिंह, पंकज सिंह, कमल व कुश कुमार प्रथम स्थान पर रहे, पिथौरागढ के दिपांशु, आशीस, विनीत व अंकित द्वितीय स्थान पर व नैनीताल के नीरज, करन, भारतेन्दु व राकेश तीसरे स्थान पर रहे।

You may have missed