बागेश्वर में ढकरियाल बने एसओजी प्रभारी, बगरेठा व रावत को मिली जिमेदारी
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने एसओजी टीम के प्रभारी की जिमेदारी अब जगदीश सिंह ढकरियाल को सौंपी है। अब तक तैनात कुंदन रौतेला को इसी ब्रांच में उपनिरीक्षक के पद पर बनाये रखा है, जबकि अब तक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर त्रिलोक राम बगरेठा व राजेंद्र सिंह रावत को भी जिमेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसओजी में नए लोगों को तैनाती के संकेत दिए थे। उन्होंने इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ढकरियाल को एसओजी का प्रभारी बनाते हुए तस्करों में लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस लाइन में तैनात त्रिलोक राम बगरेठा को डीसीआरसी प्रभारी व विशेष जांच सेल प्रभारी की जिमेदारी सौंपी है। जबकि राजेंद्र सिंह रावत को यातायात निरीक्षक बनाया है। लंबे समय बाद यातायात प्रभारी में इंस्पेक्टर रैंक की नियुक्ति के बाद समझा जा रहा है कि यातायात व्यवस्था पर विशेष सुधार होगा। वहीं एसओजी द्वारा भी स्मैक,चरस आदि की तस्करी करने वाले कानून के शिकंजे में होंगे।