December 23, 2024

प्रदेश के 11 आईएएस और एक पीसीएस अफसर का तबादला

देहरादून । शासन ने सोमवार को राय में 11 आईएएस और एक पीसीएस अफसर का तबादला किया। करीब दो साल से चपावत में डीएम के तौर पर लोकप्रिय रहे आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को अल्मोड़ा जबकि हरिद्वार सीडीओ विनीत तोमर को चपावत का जिलाधिकारी बनाया गया। इसके अलावा पिथौरागढ़ के डीएम विजय कुमार डीएम पौड़ी, अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया को विद्यालयी शिक्षा का अपर सचिव बनाया गया। साथ ही आनंद स्वरूप से डीएम पिथौरागढ़, धीराज गब्र्याल को नैनीताल का डीएम बनाया गया। नैनीताल डीएम सविन बंसल को अपर सचिव बनाया गया।