January 30, 2026

गरुड़ में श्रमिक की हत्या, अणा के जंगल मे फेकी लाश

बागेश्वर गरुड़ ।  बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के तहत एक श्रमिक ने दूसरे श्रमिक के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। शव को अधजला कर अणां के जंगल में दफना दिया। श्रमिक के घर नहीं पहुंचने पर पिता ने बेटे के साथ रह रहे दूसरे श्रमिक पर शक जताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की सती के बाद हत्यारोपी ने जुर्म कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव और रॉड बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुयालय भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इजतनगर बरेली निवासी दानिश पुत्र मेहंदी हसन गरुड़ में आठ साल से रह रहा था। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। डेढ़ साल पहले वह अपने साथ बहेड़ी के निवासी राशिद पुत्र सगीर अहमद को ले आया। दोनों ही साथ काम कर रहे थे। कुछ दिनों से राशिद अलग से काम करने लग गया था। यह बात दानिश को सहन नहीं हो रही थी। आरोप है कि वह उससे रंजिश रखने लगा था। 18 फरवरी को राशिद को अपने गांव जाना था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। इस बीच राशिद के पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई और दानिश पर शक जताते हुए अनहोनी की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई और दानिश से सती से पूछताछ की। पुलिस की सती पर दानिश ने राशिद की हत्या का जुर्म कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर सोमवार को अणां के जंगल से अधजला शव बरामद हुआ है। हत्या में इस्तेमाल रॉड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले में चार दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था। उस पर कीड़े पड़े थे। आरोपी को गिरतार कर लिया है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इधर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

You may have missed