December 22, 2024

बागेश्वर में देशी विदेशी शराब ठेको के हुये टेंडर, 45 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष मिला 47 करोड, 60 लाख, 64 हजार, 265 का राजस्व

बागेश्वर ।  आबकारी विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद बागेश्वर की 05 देशी एवं 07 विदेशी मदिरा की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनों को जिला कार्यालय सभागार मे जिलाधिकारी विनीत कुमार की उपस्थिति में र्इ-टेण्डर के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आंवटित कियें गये। उल्लेखनीय हैं कि जनपद के 12 देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों के सापेक्ष 11 मदिरा दुकानों के लिए ही आवेदन पत्र प्राप्त हुए जबकि 01 देशी मदिरा दुकान भराडी के लिए कोर्इ आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।बागेश्वर विदेशी मदिरा की दुकान जगदीश लाला वर्मा, गरूड योगेश धपोला, भराडी राजेश वर्मा, काफलीगैर उमेश चन्द्र सिंह, काण्डा कैलाश चन्द्र पांडे, शामा भूपाल सिंह तथा कंधार के लिए वीरेन्द्र सिंह बोरा के नाम से आवंटित हुर्इ। गरूड देशी मदिरा दुकान के लिए दीपा बिष्ट, काफलीगैर पूरन सिंह बिष्ट, काण्डा तेज सिंह तथा बागेश्वर के लिए भवगत सिंह बिष्ट के नाम आवंटित हुर्इ। विदेशी मदिरा की 07 दुकानों के लिए 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें 03 आवेदन पत्र तकनीकि कमी के कारण निरस्त कियें गये, तथा देशी 04 मदिरा दुकानों के लिए 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा 02 आवेदन पत्र तकनीकि कमी के कारण निरस्त कियें गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनपद का कुल लक्ष्य 45 करोड का था, जिसके सापेक्ष 47 करोड, 60 लाख, 64 हजार, 265 का राजस्व प्राप्त हुआ। जिसमे विदेशी मदिरा की दुकानो से 38 करोड, 79 लाख, 39 हजार, 614 तथा देशी मदिरा की दुकानों से 08 करोड, 81 लाख, 24 हजार, 651 का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी गोविन्द सिंह मेहता सहित सम्बन्धित कार्मिक एवं आवेदक उपस्थित थें।