पीजी कक्षाएं संचालित करने की मांग मुखर
बागेश्वर। सुमित्रा नंदन पंत राजकीय महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं संचालित करने की मांग मुखर होने लगी है। इसी मांग को लेकर छात्रों ने उच शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है। इसमें जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। कॉलेज छात्र मंगलवार को प्राचार्य से मिले। अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में 550 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कॉलेज में पीजी की कक्षाएं संचालित नहीं होने से छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के मौके पर पीजी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। अब इस बात को भी दो महीने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अभाविप व छात्रसंघ उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन करने वालों में पूजा उप्रेती, चंपा उप्रेती, निधि पांडे, किरन भरड़ा, निधि पांडे, किरन भरड़ा, रितु बोरा, राना, सपना गोस्वामी आदि शामिल थे।
