January 30, 2026

15 अप्रैल से शुरू होगा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में इस साल शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा। आम तौर पर एक अप्रैल को नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है।लेकिन इस बार कोविड़ 19 के प्रकोप के कारण सरकार ने 15 दिन बाद सत्र शुरू करने का निर्णय किया है। कक्षा छह से नवीं तक के छात्र 15 अप्रैल से स्कूल आना शुरू करेंगे। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने शुक्रवार दोपहर नए सत्र को लेकर आदेश जारी किए। सचिव ने बताया कि कक्षा छह से नवीं तक के लिए शैक्षिक सत्र शुरू करने का वक्त तय कर दिया गया है। गृह परीक्षाओं के लिए पूर्व में तय कार्यक्रम को भी बदला गया है। अब सभी स्कूलों को गूह परीक्षाएं 14 अप्रैल से पहले पहले पूरी करानी होगी। इसी अवधि में उनका रिजल्ट भी जारी करना होगा। पहले सरकार ने 22 अप्रैल से 25 मई के बीच गृह परीक्षाएं और उनका रिजल्ट जारी करने का कार्यक्रम तय किया था।पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को ग्रेडिंग देते हुए अगली कक्षाओं के लिए प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उनकी ग्रेडिंग सर्व शिक्षा अभियान की वर्कशीट के आधार पर की जाएगी।
कोविड़ 19 की वजह से शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है। अब हालात कुछ सामान्य है। इसलिए सरकार ने 15 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू करने का निर्णय किया है। यह व्यवस्था केवल इसी साल लागू होगी। भविष्य में पूर्व की तरह एक अप्रैल से ही शिक्षा सत्र शुरू किया जाएगा। सभी प्रधानाचार्य, हेडमास्टर को निर्देश दिए गए है कि कोविड 19 से सुरक्षा के लिए लागू मानकों का सती से पालन कराया जाए। -अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री

You may have missed