December 23, 2024

उत्तराखंड में कोरोना के3998 मामले, 19 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को 3998 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राय में गुरुवार को सबसे अधिक 1564 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर 666 केसों के साथ हरिद्वार जिला रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, चंपावत में 72, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 74, टिही गढ़वाल में 139, उधम सिंह नगर में 523 और उत्तरकाशी में 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आज 1744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संया 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की दर बुधवार के मुकाबले कम रही। बुधवार को 35 हजार के करीब सैंपलों में 4807 पॉजिटिव मरीज मिले थे।
दून में 1564 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
देहरादून। दून में लगातार केस बढऩे से हालात चिंताजनक बने है। लगातार एक हजार से ऊपर रोजाना केस आ रहे हैं। देहरादून जिले में 1564 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 7815 लोगों की जांच कराई गई है। कुल संक्रमितों की संया 46342 हो गई है। इनमें से अभी 9798 केस सक्रिय है। देहरादून में गुरुवार को 16 मौत हुई है। अब तक जिले में 1119 लोगों की मौत हो चुकी है।