January 31, 2026

वृशिका मेहता ने को-स्टार के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

ष्ठ3 यानी दिल दोस्ती डांस फेम एक्ट्रेस वृषिका मेहता अपने बिंदास और मनमौजी अंदाज की वजह से फैंस की फेवरेट हैं. अपनी खूबसूरत अदा हो , फिर शानदार डांस या बढिया स्टाइल  इस सभी की वजह से वो फैंस के दिलों पर हमेशा से राज करती आईं हैं. हाल ही में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की. दरअसल वृषिका मेहता और अविनाश मिश्रा के अफेयर को लेकर मीडिया में कई खबरें वायरल हो चुकी हैं.
आपको बता दें, वृषिका की ऑनस्क्रीन को -स्टार अविनाश मिश्रा के साथ जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया था .इन दोनों ने ये तेरी गलियां  सीरीयल मे मिलकर काम किया था और इनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब भा गई थी. सीरियल ये तेरी गलियां 2020 में टीवी से ऑफ एयर हो गया था . जब वृषिका मेहता से पूछा गया कि क्या वह अभी भी अभिनाश से बात करती हैं ? तब उन्होंने कहा कि , मैं अविनाश के टच में नहीं हूं, लेकिन हम दोनों अपनी अपनी जि़ंदगी में खुश हैं .शो खत्म होते ही एक्टर और को एक्टर्स एक दूसरे से दूर हो जाते हैं और वे टच में नही रहते. वे अपने अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हो जाते हैं.
अपनी जोड़ी कि पॉपुलैरिटी को लेकर वृषिका ने भी कहा कि लंबे समय तक शान और पुचकी की हमारी जोड़ी को लोगों ने टीवी पर देखा. अपनी फेवरेट जोड़ी के कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी स्पेशल और प्यारे पल, दर्शकों को देखने मिले थे . हमें भरोसा है कि हमारे फैंस को हमारी यह जोड़ी बहुत याद आती होगी ,वे भी हमें मिस करते होंगे,जैसे हम उन्हें मिस करते है.Ó
हाल ही में वृषिका ने स्टार प्लस के यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नेगिटिव भूमिका निभाई थी. डॉ रिद्धिमा का किरदार वृषिका के लिए काफी ज्यादा चैलेंजिंग था लेकिन फिर भी वृषिका ने ये किरदार पूरी ईमानदारी से निभाया था.