कोरोना के बढ़ते ग्राफ के उत्तराखंड में सरकारी कार्यालय एक मई तक बंद
देहरादून। राय सरकार ने कोराना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि पर अगले दिन के लिए फिर सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं, अलबत्ता इस दौरान आवश्यक सेवा वाले विभाग खुला रहेंगे। बुधवार को सचिव पंकज कुमार पांडेय ने यह आदेश किया है। बीती 25 अप्रैल को सरकार ने कोरोना महामारी रोकथाम के लिए दतरों को बुधवार तक लिए बंद रखने का निर्णय लिया था। इस बीच कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके मद्देनजर अब एक मई शनिवार तक सभी सरकारी व गैर सरकारी दतर बंद रखने का निर्णय लिया है। राय में जिन शहरों में महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, वहां सरकार पहले ही तीन मई तक कोविड कर्फ्यू लागू कर चुकी है। बुधवार से हरिद्वार जिले में इसे लागू कर दिया है। हालांकि, कोविड कर्फ्यू के बावजूद कई शहरों में वाहनों का बड़ी संया में आवाजाही हो रही है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच राय में सभी सरकारी कार्यालय सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सचिव सामान्य प्रशासन डॉ पंकज कुमार पांडेय की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया था कि राय के सभी सरकारी कार्यालय अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी मुयालय नहीं छोड़ेंगे और जरूरी होने पर उन्हें ऑफिस भी बुलाया जा सकता है। विदित है कि सरकार ने राय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व में 23, 24 और 25 अप्रैल को तीन दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन,प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच ऑफिसों को बंद करन की तिथि दोबारा बढ़ाकर 01 मई कर दी गई है।