December 4, 2024

बागेश्वर पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  दिनांक 28.06.2021 को वादी श्री ईश्वरी प्रसाद पुत्र श्री रतन राम निवासी खोली थाना जिला बागेश्वर द्वारा तहरीर दी कि दफौटी व भौ नाम के लडके द्वारा चौक बाजार बॉबी टेलर की दुकान के पास मेरे कन्धे में लटके बैग के चैन को जबरदस्ती खोल कर 19000/- रू0 व आधार कार्ड छीन कर ले गये, जो रुपये मैं SBI बैंक बागेश्वर से निकालकर लाया था।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0– 61/21 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम दफौटी व भौ नाम पता अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*मामले की गम्भीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर बे  त्वरित संज्ञान लेकर प्रकरण में कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रकरण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर ने  पुलिस टीम गठित कर, टीम को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में की गयी जाँच के दौरान *आरोपी 1. दिव्यांशु दफौटी उर्फ हिमांशु पुत्र खडक सिह निवासी नुमाईशखेत थाना जिला बागेश्वर व 2. हिमांशु खेतवाल उर्फ साहिल खेतवाल उर्फ भौ पुत्र दिनेश सिह निवासी आरे निकट पैट्रोल पम्प थाना जिला बागेश्वर का नाम प्रकाश में आया।* गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर लगातार गहन सुरागरसी/पतारसी की गयी। अथक प्रयासों के उपरांत टीम द्वारा दिनांक 29.06.2021 को अलग अलग स्थानों से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिव्यांशु दफौटी उर्फ हिमांशु पुत्र खडक सिह निवासी नुमाईशखेत थाना जिला बागेश्वर उम्र 24 वर्ष को समय 15.10 बजे मण्डलसेरा आर्मी कैण्टीन के पास पीपल चौक वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से लूट के 7500 रू0 नगद, वादी का आधार कार्ड व लूट के रूपयो से खऱीदे गये एक टी शर्ट ,एक कैफरी,एक जोडी सैण्डल बरामद किये गये एंव अभियुक्त हिमांशु खेतवाल उर्फ साहिल खेतवाल उर्फ भौ पुत्र दिनेश सिह निवासी आरे थाना जिला बागेश्वर उम्र 21 वर्ष को समय 15.30 बजे नीलेश्वर तिराहा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से लूट के 7000 रू0 नगद, व लूट के रूपये से खरीदे गये एक टी शर्ट,एक कमीज , एक कैफरी ,एक जोडी सैण्डल बरामद किये गये ।