November 22, 2024

काला फीता बांधकर विरोध जताया  

बागेश्वर। लंबित मांग पूरी नहीं होने पर नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। सभा में भावी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो अनशन शुरू किया जाएगा। नगर पालिका कर्मी सोमवार को अपने काम पर पह़ुंचे। उपस्थिति लगाने के बाद उन्होंने हाथ में काला फीता बांधकर विरोध जताया। पालिका प्रांगण में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी लंबित मांगों को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इस बार वह अपनी मांग मनवाकर रहेंगे। छह से आठ सितंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताया जाएगा। इसके बाद नौ व दस सितंबर को दस बजे गेट मिटिंग के धरना। 13 का सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। 16 से 18 सितंबर तका धरना प्रदर्शन तथा 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर पंकज पांडेय, राजवीर, तेजपाल राकेश कुमार, राम गोपाल, धीरज कांडपाल, नरोत्तम, संजय गडिया, दिवान सिंह परिहार, हेमंत आदि मौजूद रहे।