December 5, 2024

 बागेश्वर नदी में नहाने उतरे दो बच्चे नदी में डूबे

बागेश्वर : कपकोट में सरयू नदी में नहाने उतरे दो बच्चे नदी में बह गए हैं। एसडीआरएफ ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
रविवार को कपकोट हाइडिल के समीप सरयू नदी में कुछ बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान भयूं गांव के दस साल के मोहित व छह वर्षीय सुमित नदी के बहाव में बह गए। आसपास के लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस, राजस्व, फायर, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। कपकोट से लेकर बागेश्वर तक तलास की गई। लगभग एक बजे एसडीआरएफ ने मोहित का शव बरामद कर लिया है जबकि सुमित की खोज जारी है।