November 22, 2024

भारी बारिश से पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच बंद, जगह-जगह फंसे यात्री  –


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच भारी बारिश के बाद बंद हो गया। भूस्खलन से 20 मीटर से अधिक सड़क का नामोनिशान मिट गया। प्रमुख सड़क बंद होने से दारमा, चौदास व व्यास वैली का शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। भारत-चीन सीमा के साथ ही दारमा, व्यास व चौदास घाटी को जोड़ने वाला पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच शुक्रवार रात हुई भारी बारिश से बंद हो गया। छिरकिला से आगे सड़क कई जगह बंद है।
सर सॉफ्ट के जीरो प्वाइंट पर एनएच की 20 मीटर हिस्से का नामोनिशान मिट गया है। प्रमुख सड़क के बंद होने से सेना के साथ ही दारमा, व्यास व चौदास घाटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीनों घाटियों का शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। यहां की 10 हजार से अधिक आबादी गांवों में ही कैद होकर रह गई है। छिरकिला डैम में तैनात एनएचपीसी कर्मी नवीन जोशी ने कहा सड़क कई जगह बंद है, जिससे तीनों घाटियों के लोगों का तहसील मुख्यालय पहुंचना मुश्किल हो गया है।
एनएच बंद होने से दारमा, चौदास व व्यास वैली के बीमारों की मुश्किल बढ़ गई है। वाहनों की आवाजाही ठप रहने से उनका अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण किसी तरह बीमारों को डोली के सहारे बदहाल रास्तों के बीच कई किमी पैदल सफर कर अस्पताल पहुंचाने की मजबूरी से गुजर रहे हैं। सड़क बंद होने से रसोई गैस व अन्य जरूरी सामान के वाहन गांवों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में इन वस्तुओं की किल्लत हो गई है। ग्रामीण पीठ पर ढोकर सिलेंडर व राशन गांव पहुंचा रहे हैं।

You may have missed