अन्न महोत्सव का बहिष्कार करेंगे सस्ता गल्ला विक्रेता

बागेश्वर। सरकार द्वारा 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अन्न महोत्सव का जनपद के सस्ता गल्ला विक्रेता बहिष्कार करेंगे। कहा कि सरकार द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांग की अनदेखी की जा रही है। राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों की अनदेखी की जाती रही है। कहा कि 11 अक्टूबर को होने वाले अन्न महोत्सव का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे हड़ताल पर ही अडिग रहेंगे। उन्होंने मांग की कि गत वर्षों से लंबित भाड़ा कमीषन नहीं मिला है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने दुकान का किराया व स्टेशनरी का खर्चा दिए जाने तथा जिन स्थानों में नेट नहीं है वहां पर विक्रेताओं को अनावष्यक दबाब न डालने की मांग की। बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश रावत, कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या,सचिव अषोक सिंह, चंपा उप्रेती आदि उपस्थित थे।