January 30, 2026

1 नवंबर को होगा उत्तराखंड में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखंड में पहला इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ एक नवंबर को देहरादून में किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से यह संभव हो पाया है। पिछले दिनों सांसद बलूनी ने उत्तराखंड में चार इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री ने इन्हें खोलने की तब सैंद्धांतिक सहमति दी थी, जिसमें दो गढ़वाल व दो कुमाऊं मंडल में खोले जाने हैं। इनमें से एक इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ दून में शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने इंटरनेट एक्सचेंज खोलने की विधिवत जानकारी बलूनी को दी है। बलूनी ने सोशल मीडिया में यह जानकारी साझा की है। उनका कहना है कि इसके स्थापना के बाद से इंटरनेट की गति बढ़ेगी और दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से नेट की सुविधा मिल सकेगी। इससे आनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं, वर्क फ्राम होम से जुड़े नौजवानों, सरकारी व गैर सरकारी विभागों को अपने आनलाइन कार्यों को करने में सुविधा होगी।

You may have missed