December 23, 2024

गरुड़ में एक और पंप खोलने की मांग , 5 दिन से पेट्रोल डीजल खत्म

बागेश्वर गरुड़ । तहसील में पांच दिन से पेट्रोल व डीजल का संकट बना हुआ है। बुधवार को अब पूरी तरह तेल समाप्त हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अब तेल के लिए चालकों को 24 किमी दूर जिला मुख्यालय दौड़ लगानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द व्यवस्था करने की मांग की है।
कुंदन भंडारी, प्रकाश सिंह, शंकर सिंह, हरीश पांडे, रोहन अल्मिया ने बताया कि गरुड़ में पांच दिन से पेट्रोल और डीजल समाप्त हो गया है। इस कारण लोग परेशान हैं। गरुड़ में ग्वालदम, सिरकोट, छत्यानी, कौसानी, देवनाई, जखेड़ा आदि जगह से लोग सामान खरीदने आते हैं, लेकिन पैट्रोल नहीं मिलने से चालकों को काफ़ी परेशानी हो रही है। उनकी गाडियां गांव से गरुड़ तो आई,लेकिन तेल नहीं होने से वही थम गईं। लगभग एक लाख से ज़्यादा की आबादी वाले छेत्र में मात्र एक पेट्रोल पंप होने से हमेशा समस्या बनी रहती हैं। उन्होंने सरकार से गरुड़ में एक और पंप खोलने की मांग की है। इधर पंप संचालक राजेंद्र पाठक द्वारा बताया कि भवाली मै टैंकर खराब होने से तेल की समस्या हो रही है। गुरुवार तक तेल पहुंच जाएगा।