यहाँ करे दावे आपत्तियां
बागेश्वर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक जनपद के समस्त 376 मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 (मतदेय स्थल अधिकारी) द्वारा दावे आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। आज चन्द्र सिंह इमलाल अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर द्वारा 46 कपकोट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 179 राजकीय प्राथमिक विद्यालय दफौट तथा 47 बागेश्वर अ0जा0 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 175 राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढूंगापाटली एवं मतदेय स्थल संख्या 176 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालता का निरीक्षण किया गया। उक्त मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान 18 एवं 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण के संबंध में संबंधित मतदेय स्थलों के बी0एल0ओ0 के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा मौके पर मतदाताओं से सम्पर्क भी किया गया । अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारीए बागेश्वर के द्वारा संबंधित मतदेय स्थल के बी0एल0ओ0 को मतदेय स्थलों पर महिला मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कराने तथा 18 एवं 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम संबंधित क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाने तथा मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिये गये। स्वीप टीम के द्वारा संबंधित मतदेय स्थलों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता हेतु विचार विमर्श करते हुए क्षेत्र में जागरूकता प्रसारित करने का आह्वाहन किया गया ताकि आने वाले विधान सभा निर्वाचन में समस्त अर्ह नागरिक मतदान का अधिकार प्राप्त कर सके। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर द्वारा मतदेय स्थलों पर उपस्थित मतदाताओं को अवगत कराया कि समस्त मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु www.nvsp.in वोटर हैल्पलाईन एप का भी उपयोग कर सकते हैं तथा निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु टौल.फी नम्बर 1950 पर काल कर सकते हैं। उक्त भ्रमण में कैलाश प्रकाश चन्दोला सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, धीरेन्द्र चन्द्र सती वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालयए बागेश्वर सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।