600 रुपये के पार पहुंच गया 19 रुपये का शेयर, 32 लाख रुपये का सीधा फायदा
नई दिल्ली । पेनी स्टॉक्स में जोखिम तो जरूर है, लेकिन तगड़ा रिटर्न देने के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं है। हालांकि, मजबूत फंडामेंटल्स वाली छोटी कंपनी भी पैसा लगाने के लिए अच्छा दांव हो सकती हैं। रिटर्न देने के मामले में आदित्य विजन ऐसी ही कंपनी है। आदित्य विजन ने 2 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आदित्य विजन के शेयरों ने 2 साल में इनवेस्टर्स को करीब 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है। तो आइए जानते हैं कि जिन निवेशकों ने 2 साल पहले कंपनी के शेयरों में पैसा लगाया था, उसकी वैल्यू मौजूदा समय में क्या है।
1 लाख की वैल्यू आज होती 33 लाख रुपये
आदित्य विजन के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 26 दिसंबर 2019 को 19.20 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2022 को 635.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी ने शेयरों ने 2 साल में करीब 3200 फीसदी का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में उसकी वैल्यू 33 लाख रुपये से ज्यादा होती। यानी, इनवेस्टर्स को सीधे-सीधे 32 लाख रुपये का फायदा होता।
एक साल में ही 1 लाख के बन गए 16 लाख से ज्यादा
अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में वह रकम 16.60 लाख रुपये होती। आदित्य विजन के शेयर साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीने में आदित्य विजन के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। जुलाई 2021 में कंपनी के शेयर 1,564.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है।