November 22, 2024

आंगनबाड़ी केंद्रों पर घटिया चिप्स मामले की जांच शुरू


रुड़की।  आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बिना एक्सपायरी डेट के चिप्स के पैकेट देने के मामले में एसडीएम लक्सर ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने भुरना के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों को बांटने के लिए आए चिप्स के पैकेटों की जांच की। एसडीएम के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चिप्स के सैंपल सील कर जांच के लिए भेजे हैं।
बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को सप्ताह में दो बार एक, एक अंडा और दो बार एक, एक पैकेट केले के चिप्स दे रहा है। लेकिन बांटने के लिए विभाग ने केले के चिप्स के जो पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों पर आए हैं, उन पर न तो बनाने या पैकिंग करने वाली फर्म का नाम है। न ही एक्सपायर डेट या वजन ही लिखा है।  खबर पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम वैभव गुप्ता ने मंगलवार को भुरना गांव के चारों आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी की और चिप्स के पैकेट देखे। पैकेट की पैंकिंग और गुणवत्ता दोनों घटिया थी। इसके बाद एसडीएम ने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव को मौके पर तलब किया। एसडीएम के आदेश पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चिप्स का नमूना सील कर जांच के लिए भेजा है। एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी ममता, विश्ववती, रेखा, गीता मौजूद रही।

You may have missed