5 दिन बाद भी युवक का नही लगा कोई सुराग
रुद्रप्रयाग ( आखरीआंख समाचार ) विगत तीन दिसम्बर को अलकनंदा नदी में गिरे युवक का आज तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की ओर से युवक की ढूंढखोज के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। घर में परिजनों का रो-रोकर बुरे हाल हैं और क्षेत्र में मातम छाया हुआ है, बावजूद इसके परिजनों की मदद नहीं की जा रही है।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व बाजार से घर जाते समय 40 वर्षीय भागवत सिंह पुत्र लखन सिंह निवासी जवाडी भरदार का पांव संगम बाजार के सार्वजनिक शौचालय के पास फिसल गया और वह अचनाक से अलकनंदा नदी में गिरकर लापता हो गया। पुलिस एवं जम्मू-कश्मीर रेजीमेंट के जवानों ने युवक को ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। जिस दिन युवक नदी में गिरा, उसी दिन ही खोजबीन की गई। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी। शुक्रवार को भरदार जन विकास मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी के नेतृत्व में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात की और युवक के ढूंढखोज की मांग की। परिजनों ने कहा कि युवक को नदी में बहे काफी समय हो चुका है और युवक की ढूंढखोज में परिजन अलग-अलग स्थानों पर जाकर खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से परिजनों की मदद नहीं की जा रही है। यदि समय से पुलिस की ओर से युवक की ढूंढखोज की जाती तो आज तक युवक का पता चल पाता। उन्होंने कहा कि युवक की ढूंढखोज में गोताखोरों की टीम को बुलाया जाय, जिससे युवक का पता लग सके। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार से शनिवार को गोताखोर की टीम रुद्रप्रयाग पहुंच जाएगी और युवक की खोजबीन शुरू की जाएगी। इस मौके पर रणजीत सिंह कप्रवाण, रघुवीर सिंह, जगदीश सिंह, कुलदीप सिंह सहित कई मौजूद थे।