गरुड़ में डीजल व पेट्रोल खत्म, चालक परेशान
बागेश्वर। तहसील में स्थापित पेट्रोल पंप में डीजल व पेट्राल खत्म हो गया है। इससे चालक परेशान हो गए हैं। अब उन्हें पेट्रो पदार्थों के लिए 24 किमी जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि इन दिनों पर्यटक सीजन के साथ ही साहलग सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में तेल का नहीं मिलना उनके कारोबार को प्रभावित कर रहा है।