एशिया में सबसे बढिय़ा रहा अडानी की कंपनी का आईपीओ, बिकवाली के दौर में भी लोग हुए मालामाल
)शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 353 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,129.90 पर
मुंबई, । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों के लाभ में जाने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 353 अंक चढ़ गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 353.1 अंक चढक़र 54,102.36 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 104.1 अंक बढक़र 16,129.90 अंक पर था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, मारुति, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एम ऐंड एम लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,749.26 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत फिसलकर 16,025.80 अंक पर बंद हुआ था।
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और तोक्यो लाभ में कारोबार कर रहे थे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 114.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,803.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
००
)शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़ा
मुंबई, । घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये को बल मिला और बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढक़र 77.52 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.54 पर कमजोर खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 77.52 के भाव पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले तीन पैसे की तेजी दर्शाता है। शुरुआती सौदों में रुपया 77.52 से 77.55 के दायरे में कारोबार कर रहा था।
रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.01 पर आ गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत बढक़र 114.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
००
ट्वीटर के शेयरधारकों की बैठक, कंपनी के अधिग्रहण को लेकर नहीं हुआ मतदान
न्यूयॉर्क , । ट्विटर के शेयरधारकों की हुई नियमित बैठक में उद्योगपति एलन मस्क के इस कंपनी को खरीदने के 44 अरब डॉलर के सौदे को लेकर मतदान नहीं हुआ।
ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पराग अग्रवाल ने बैठक शुरू होने पर कहा कि ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव संबंधी सवालों के जवाब अधिकारी नहीं देंगे।
ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक होने के नाते मस्क भी इस बैठक में आ सकते थे लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए। यह भी नहीं बताया गया कि सौदे को लेकर शेयरधारक मतदान कब करेंगे।
टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने हाल में कहा था कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती है कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते पांच प्रतिशत से कम हैं।
)एशिया में सबसे बढिय़ा रहा अडानी की कंपनी का आईपीओ, बिकवाली के दौर में भी लोग हुए मालामाल
नई दिल्ली , । भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल है। इस माहौल के बीच लॉन्च हुए अधिकतर प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की खराब परफॉर्मेंस रही लेकिन अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने तगड़ा रिटर्न दिया।
इस साल रिटर्न के लिहाज से अडानी विल्मर का आईपीओ एशिया में सबसे बढिय़ा साबित हुआ है। अडानी विल्मर ने यह सफलता 100 मिलियन डॉलर से अधिक की 121 एशियाई आईपीओ को पीछे छोड़ कर हासिल की है। आपको बता दें कि यह अडानी समूह की 7वीं कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है।
कितना है शेयर भाव : अडानी विल्मर लिमिटेड का शेयर भाव अपनी शुरुआत के बाद से लगभग तीन गुना बढ़ चुका है। अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 218 – 230 रुपये रखा गया था। वहीं, 28 अप्रैल को अडानी विल्मर का शेयर 878 रुपये के स्तर तक गया था, जो अब तक का हाई लेवल है।
00
)सोना-चांदी के गिरे भाव, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 38242 रुपये
नई दिल्ली । सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार को सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5137 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी 14661 रुपये सस्ती। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में चांदी बुधवार के बंद भाव के मुकाबले महज 109 रुपये सस्ती होकर 61339 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोना 183 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50989 रुपये के रेट से खुला।
आज 24 कैरेट सोना 3 फीसद त्रस्ञ्ज के साथ 52518 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, त्रस्ञ्ज जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 63189 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 57770 रुपये में देगा।
सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38242 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद के साथ 39389 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोडक़र यह 43328 रुपये का पड़ेगा।
वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29829 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। त्रस्ञ्ज के साथ यह 30723 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33796 रुपये का पड़ेगा।
23 कैरेट गोल्ड का भाव
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50785 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद त्रस्ञ्ज, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोडक़र आपको मिलेगा 57539 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।
वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद त्रस्ञ्ज के साथ यह 48107 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोडऩे पर करीब 52917 रुपये का पड़ेगा।
00)बैंकिंग, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक के दम पर चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 503 और निफ्टी 144 अंक ऊपर बंद
नई दिल्ली । बैंकिंग, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक के दम पर लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार दिन भर काफी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 503 अंकों की उछाल के साथ 54252 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 144 अंक ऊपर 16170 के स्तर पर। निफ्टी 50 के 39 स्टॉक आज हरे निशान पर बंद हुए। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में देखी गए। इस सेक्टोरल इंडेक्स में 3.46 की बंपर उछाल दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक, रियलटी, फाइनेंशियल सर्विस जैसे सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक 2.50 फीसद ऊपर बंद हुआ। केवल एफएमसीजी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।