January 30, 2026

शेयर बाजार पर भी चढ़ा दिवाली का रंग, 600 अंक उछला सेंसेक्स, सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी


मुंबई । भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.76 फीसदी या 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.65 फीसदी या 158 अंक की बढ़त के साथ 24,339 पर बंद हुआ। बााजर बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस में 5.43 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.96 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.08 फीसदी, विप्रो में 2.83 फीसदी और आयशर मोटर्स में 2.67 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोल इंडिया में 4.08 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.07 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.35 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.11 फीसदी और बीईएल में 0.95 फीसदी दर्ज हुई।
सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.98 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.38 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.40 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.92 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 1.09 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.70 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.68 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.61 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.48 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.25 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.48 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.30 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.26 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.80 फीसदी की तेजी दिखी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37 लाख निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन, अलॉट हुए बोनस शेयर
मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37 लाख से भी ज्यादा निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए बोनस शेयर की घोषणा की थी। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की थी, जो आज है। यानी आज कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करे रहे हैं और निवेशकों के डीमैट अकाउंट में बोनस शेयर अलॉट हो गए हैं। कंपनी के रिकॉर्ड्स में आज जिन निवेशकों के पास जितने शेयर होंगे, उन्हें उसी के हिसाब से बोनस शेयर दिए गए हैं।
मुकेश अंबानी ने कंपनी की 47वीं एजीएम में किया था ऐलान
बताते चलें कि मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को कंपनी की 47वीं एजीएम में शेयरहोल्डरों को 1:1 के रेशो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए सोमवार, 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया था। जो निवेशक आज, 28 अक्टूबर को कंपनी के नए शेयर खरीदेंगे, उन्हें आज खरीदे गए नए शेयर पर बोनस शेयर नहीं दिया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2017 में शेयरहोल्डरों को 1:1 के रेशो में बोनस शेयर जारी किया था। उससे पहले कंपनी ने साल 2009 में अपने शेयरहोल्डरों को 1:1 के रेशो में बोनस शेयर जारी किया था।
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था रिलायंस के शेयर का भाव
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर बड़ी गिरावट के साथ 2655.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। शुक्रवार को 2687.00 रुपये के भाव पर खुला रिलायंस का शेयर कारोबार के दौरान 2688.70 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 2644.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचा था और अंत में 2655.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 वीक हाई 3217.90 रुपये और 52 वीक लो 1338.00 रुपये है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मौजूदा मार्केट कैप 9,05,315.56 करोड़ रुपये है।

You may have missed