January 29, 2026

गरुड के राजकीय इंटर कॉलेज बनतोली में शिविर आयोजित

बागेश्वर , गरुड । जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को जनपद बागेश्वर की दो न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का सफल आयोजन किया गया।

गरुड़ विकासखंड की न्याय पंचायत भगरतोला अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बनतोली में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी वैभव कांडपाल ने की। शिविर में स्थानीय विधायक पार्वती दास एवं ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा ने प्रतिभाग कर जनसमस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए।

इसी क्रम में कपकोट विकासखंड की न्याय पंचायत कर्मी अंतर्गत उत्तरायणी मेला स्थल, पीड़ीगाड़ में उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

दोनों शिविरों में कुल 630 नागरिकों ने सहभागिता कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविरों के दौरान कुल 66 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के 22 प्रमाण पत्रों हेतु आवेदन भी प्राप्त किए गए।

शिविरों में कृषि, उद्यान, सिंचाई, समाज कल्याण, राजस्व, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से परीक्षण कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया जाए।

शिविरों में नोडल अधिकारी पी.के. गौतम एवं राजेंद्र उप्रेती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

जनसुविधा की इसी कड़ी में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय तूपेड़ (भाटनिकोट) एवं प्राथमिक विद्यालय सूपी में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

You may have missed