January 30, 2026

बेरीनाग में नपं अध्यक्ष के बाद सभासद भी देंगे इस्तीफा


पिथौरागढ़। नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत के इस्तीफा भेजने के 24 घंटे बाद सभासद भी समर्थन में उतर आए हैं और अब उन्होंने भी शासन-प्रशासन को इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। बजट के अभाव में क्षेत्र में विकास कार्य ठप हो गए हैं।
मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में सभासदों ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए बजट को तरस गए हैं। पूर्व में क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए शासन-प्रशासन को विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ के प्रस्ताव भेजे। दैवीय आपदा मद से लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ मांगे गए। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक भी की। लेकिन नतीजा शून्य रहा। सभासदों ने कहा लंबे समय से नगर पंचायत की अनदेखी होती आ रही है। जिसे अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो वे भी सामूहिक इस्तीफा देंगे। बता दें कि बीते रोज नगर पंचायत अध्यक्ष पंत ने क्षेत्र की उपेक्षा के कारण जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा भेजा है। यहां नीरू कार्की, नीमा देवी,डीएल शाह, देवकी देवी, आशा भैसोडा आदि मौजूद रहे।

You may have missed