कौशल विकास के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा
देहरादून। जिलाधिकारी डा। आर राजेश कुमार ने कहा कि युवाओं में नियोजन कौशल विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने आईएचएम देहरादून को एजेंसी बनाया है। उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के युवा आवेदन नहीं कर पाते हैं। कहा कि आठवीं पास युवा हुनर विकसित करने के लिए यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदक 940394201, 9410394205 व ई-मेल ihmdehradun@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।