December 22, 2024

बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त, पांच सड़कें बंद


बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पांच सड़कें बंद हैं। इसके अलावा बिजली की लाइन में पेड़ गिरने से गरुड़ क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। कपकोट में बीएसएनएल की सेवा पटरी से उतर गई है, बमसेरा में बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान हैं। लोनिवि व पीएमजीएवाई बंद सड़कों को खोलने में लगे हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम चल रहा है। बिजली की लाइन में गिरा पेड़ भी हटाया जा रहा है। बीएसएनएल सेवा ठीक करने के लिए अधिकारी लगे हैं। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।