दुःखद खबर ; बागेश्वर के असों गांव में गांउली देवी को गुलदार ने बनाया निवाला
बागेश्वर। तहसील के असों गांव में गुलदार के हमले के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है। साथ ही रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है। विभाग ने अहैतुक राशि मृतक की बेटी को सौंप दी है। परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है। गांव में गुलदार की घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्हें गुलदार के गांव में ही होने की आशंका बनी हुई है। विभाग को अभी पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। मालूम हो कि शनिवार की सुबह असों गांव में गांउली देवी को गुलदार ने निवाला बना दिया था। इसके बाद एसडीएम हरिगिरी और वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत गांव गए। ग्रामीणों ने जल्द गांव में पिंजरा लगाने की मांग दोनों अधिकारियों से की। रविवार को वन क्षेत्राधिकारी पिंजरा लेकर गांव पहुंचे और पिंजरा लगा दिया है। इसके अलावा वन कर्मी नियमित गश्त कर रहे हैं। रेंजर करायत ने बताया कि मृतका की बेटी को फिलहाल 15 हजार की अहैतुक राशि दी गई है। अभी कुछ कागजात तैयार हो रहे हैं। उसके बाद बांकि राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपेार्ट भी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इधर, ग्राम प्रधान गणेश असवाल ने वन विभाग से और गश्त बढ़ाने की मांग की है। इधर, जिला पंचायत सदस्य की पहल पर गांव में एक सोलर लाइट भी लगाई गई है। तांकि खतरे को कम किया जा सके। उनका कहना है कि गुलदार के अभी गांव के आसपास होने की आशंका बनी हुई है।