December 23, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ : सेना भर्ती रैली 17 से 22 दिसंबर तक, उत्तराखंड के लिए 18 दिसंबर की तिथि निर्धारित

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  बिहार के भुवनेश्वर में 17 से 22 दिसंबर तक प्रादेशिक सेना की पैदल वाहिनी में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात राज्यों के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। उत्तराखंड के लिए 18 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है।
 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) बिहार के भुवनेश्वर में भर्ती का आयोजन कर रही है। उत्तराखंड अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ 18 दिसंबर को शारीरिक मापदंड, मेडिकल परीक्षण एवं जांच के लिए सुबह पहुंचना अनिवार्य है। कमांडिंग ऑफिसर 120 पैदल वाहिनी बिहार ने बताया कि सिपाही (जनरल ड्यूटी)-124, सिपाही वाशरमैन-3, सिपाही हेअर ड्रेसर-3, सिपाही इक्युपमेंट रिपेयर-2, सिपाही शैफ-6, सिपाही हाउस कीपर-3, सिपाही (लिपिक)-2, सिपाही ट्रेलर-1, सिपाही ब्लैक स्मिथ-1 पद के लिए भर्ती हो रही है। 18 से 42 वर्ष उम्र के लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, 20 फोटो, पैन कार्ड आदि लाने होंगे। 17 को झारखंड और छत्तीसगढ़, 18 को उत्तराखंड और मध्यप्रदेश, 19 को उड़ीसा, 20 को उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए भर्ती रैली होगी। 21 और 22 को बाकी बचे अभ्यार्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है।