December 26, 2024

नशे के खिलाफ जागरूकता के साथ छापेमारी भी करें अधिकारी: डीएम


बागेश्वर। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता के साथ- साथ छापेमारी की कार्रवाई भी हो। कॉलेजों, विद्यालयों के आसपास की दुकानों की चेकिंग हो। इन दुकानों पर यदि कोई बीडी, सिगरेट या गुटखा बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसके अलावा नशा करने वाले के साथ उनके अभिभावकों की भी काउंसलिंग हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि मौजूद थे।