November 21, 2024

पाकिस्तान की जीत बनी भारत के लिए खतरा? क्या नेट रन रेट में फंस सकता है पेच

जयवर्धने ने ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद की कोहली की तारीफ
नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने विराट कोहली की प्रशंसा की, जिन्होंने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर 12 मैच के दौरान टी 20 विश्व कप इतिहास में प्रमुख रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने भारत की पारी के सातवें ओवर में जयवर्धने के 1016 रनों के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए 16 रन बनाए, तब उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी (44 रन में नाबाद 64) के बाद, भारतीय बल्लेबाज के पास अब टी20 विश्व कप में 88.75 के औसत और 132.46 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 1065 रन हैं।
अपने पांचवें टी20 विश्व कप में खेलते हुए 33 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने अपनी 23वीं पारी में 12 अर्धशतक बनाकर प्रतियोगिता के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसकी तुलना में, जयवर्धने ने अपना रिकॉर्ड बनाने के लिए 31 पारियां खेली थीं, हालांकि उन्होंने कोहली (773) की तुलना में कम गेंदों (754 गेंदों) का सामना किया।
जयवर्धने ने आईसीसी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं। कोई न कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ता जरूर और यह विराट कोहली ने कारनामा किया। शानदार दोस्त, बधाई हो। आप हमेशा एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।
उन्होंने कहा, फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी। बहुत अच्छा किया दोस्त।
भारत के पूर्व कप्तान इस समय चल रहे टी20 विश्व कप में चार मैचों में तीन अर्धशतक सहित 220 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली ने कहा था, बांग्लादेश के खिलाफ बहुत करीब मैच था। यह मेरे लिए बल्ले के साथ एक और अच्छा दिन था। मुझे खुशी है कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, क्योंकि मैं यहां अपने शॉट्स खेल सकता हूं। मुझे एडिलेड में खेलना पसंद है। मैं यहां घर जैसा महसूस करता हूं और यहां बल्लेबाजी करना पसंद है।
बांग्लादेश को हराने के बाद अब भारत का सामना रविवार को अपने आखिरी सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे से होगा।

)पाकिस्तान की जीत बनी भारत के लिए खतरा? क्या नेट रन रेट में फंस सकता है पेच
नई दिल्ली। पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर जीत भारत समेत अन्य टीमों के लिए खतरा बन गई है। वर्ल्ड कप के पहले दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तान की टीम ने पिछले दो मैच में अच्छी वापसी की है। भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद बाबर आजम की टीम ने नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका को धूल चटाई है। इस जीत के साथ पाकिस्तान 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच गया है। यहां गौर करने वाली बात पाकिस्तान का नेट रन रेट है। 4 मैच के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.117 का है जो भारत (+0.730) और बांग्लादेश (-1.276) से बेहतर है। नेट रन रेट के मामले में ग्रुप-2 में सिर्फ साउथ अफ्रीका (+1.441) ही उनसे आगे है।
भारत के लिए क्यों खतरा बनी पाकिस्तान की जीत?
भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से 6 नवंबर को है, वहीं इसी दिन पाकिस्तान भी अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। अगर पाकिस्तान को यहां जीत मिलती है और भारत को जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो दोनों टीमों के 6-6 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट की वजह से पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है। वहीं साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ है, अगर अफ्रीकी टीम भी उलटफेर का शिकार होती है तो ऐसे में भारत और

पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। एक समीकरण यह भी बनता है कि अगर बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा दे और नीदरलैंड्स साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करें तो भारत और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। दरअसल, बांग्लादेश के इस जीत के साथ 6 अंक हो जाएंगे।
बता दें कि पाकिस्तान ने शादाब खान (52 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और इफ्तिखार अहमद (51) के विस्फोटक अर्धशतक से टी20 विश्व कप के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात दी। पाकिस्तान ने ग्रुप-2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बारिश के कारण घटाकर 14 ओवर में 142 रन कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के पांच विकेट 95 रन पर गिरने के बाद शादाब और इफ्तिखार ने 30 गेंदों पर 86 रन की विस्फोटक साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इफ्तिखार ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 51 रन बनाए जबकि शादाब ने टी20 विश्व कप 2022 का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ते हुए 22 गेंदों पर 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 66 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए, जबकि बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम किया। बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों पर 76 रन चाहिए थे, और प्रोटियाज आवश्यक रनगति के दबाव में ढेर हो गई। इस जीत ने सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 को रोमांचक बना दिया है। भारत छह प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर जबकि दक्षिण अफ्रीका (पांच प्वाइंट) और पाकिस्तान (चार प्वाइंट) तीसरे स्थान पर है। किसी भी टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं की है और ग्रुप स्टेज में सभी का एक-एक मुकाबला खेलना है।

टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे सूर्यकुमार
दुबई । भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को पिछे छोडक़र पहला स्थान हासिल कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टी20 रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 863 रेटिंग पॉइंट के साथ बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी है।
सूर्यकुमार ने इस साल 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों आठ अर्द्धशतक और एक शतक जमाते हुए 965 रन बनाये हैं। वह टी20 विश्व कप 2022 में भी दो अर्द्धशतकों के साथ 164 रन बना चुके हैं।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज के लिये ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप भूलने योग्य रहा है। उन्होंने अपनी तीन पारियों में केवल 67 रन बनाये हैं, जबकि वह एक बार भी पचास रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। खराब प्रदर्शन के कारण रिज़वान 842 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसी बीच, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी टी20 विश्व कप के प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जगह बना ली है। बंगलादेश के खिलाफ शतक जडऩे वाले रूसो 17 पायदान चढक़र आठवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ सैकड़ा जमाने वाले फिलिप्स ने पांच पायदान की बढ़त के साथ सातवां स्थान हासिल कर लिया है।