November 22, 2024

गरुड़ में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने थाना बैजनाथ के गावो में लगाई चौपाल

  बागेश्वर गरुड़ ।  पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा जनपद के सभी अधिकारियो/ कर्मचारियो को बड़ते अपराधो की रोकथाम/ मादक पदार्थों के उत्पादन/तस्करी/बिक्री व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनजागरुकता करने के लिये निर्देशित किया गया

 जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री शिवराज सिंह राणा ने थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरकोट, कुलाऊ, छटिया, हरिनगरी, घेटी, भिलकोट, डंगली में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें थाना बैजनाथ के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मुलाकात कर वार्ता की गयी । चौपाल में सर्वप्रथम गांव में निवासरत लोगों की कुशलक्षेम पूछी गयी । वर्तमान में बढ़ रहे बच्चों, महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा के अपराध, साइबर क्राईम/ऑनलाईन धोखाधड़ी,फेक वीडियो काल, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई तथा उत्तराखंड पुलिस एप्प के संबंध में भी जानकारी दी गयी । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला हैल्प लाईन नम्बरों 1090,112, व साइबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का भी सभी से अपील की गई
 सभी लोगों से गांव में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने व किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी । 

उक्त कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट, अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजुद रहे।

 

You may have missed