November 22, 2024

बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप


बागेश्वर। तहसील में इन दिनों बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा पटरी से उखड़ी हुई है। इस कारण क्षेत्र के पोस्ट ऑफिसों में ऑनलाइन व्यवस्था ठप है। जिस कारण लोगों और पोस्टऑफिस कर्मियों के बीच कहासुनी भी हो जा रही है। वही ऑन लाइनकार्य होने से कोई भी कार्य नही हो पा रहे हैं। कठपुड़ियाछीना पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्ट मास्टर पुष्पा मिश्रा ने इसकी शिकायत प्रदेश मुख्यालय तक कर दी है। उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग से शिकायत कर दी है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी है। पोस्टऑफिस में आए लोगों के काम नहीं होने पर प्रदर्शन भी किया। कहा कि वह चार दिन से लगातार यहां आ रहे हैं और निराश होकर जा रहे हैं। नाराज खातेधारकों ने नाराजगी जताते हुए पोस्ट ऑफिस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में कमलाकांत मिश्रा, जगमोहन मेहता, राजेंद्र सिंह, शंकर मिश्रा, घनानंद मिश्रा, मथुरा दत्त, गोपाल राम, हरीश प्रसाद, विनोद मिश्रा, पुष्पा मिश्रा आदि ने पोस्ट ऑफिस में इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है। वहीं बीएसएनएल के एसडीओ हेमंत जोशी ने बताया कि बिलौना के समीप फाइबर लाइन टूटने से व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है।

You may have missed