September 20, 2024

अदा मिसेज इंडिया क्लासिक में महिलाओं ने दिखाया अपना टैलेंट

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  अदा वुमेन फाउंडेशन और सन्नी सेवन ईवेंट कंपनी की ओर से आज होटल प्रेम रतन कांवली रोड में अदा मिसेज इंड़िया और मिसेज इंडिया क्लासिक के सब काॅनटेस्ट में आज टैंलेट राउण्ड हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों से आई हुई महिलाओं ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। राजस्थानी गुमर के साथ देहरादून की पूजा अग्रवाल ने डांस किया तो वही नागपुर से आई चेताली राय ने लावड़ी महाराष्ट्रीयन डांस किया, जयपुर से आई प्रिया ने बिहू डांस को क्लासिकल से जोड़कर शानदार परफोमेंस दी। दीपा मेश्राम छत्तीसगढ़ ने कत्थक डांस किया, प्रियंका रातौड़ महाराष्ट्र ने महाराष्ट्रीय गाना गाया तो वहीं स्वाती लखेड़ा ने गरभा डांस कर सबका मन मोह लिया। टैलेंट राउण्ड में सिगिंग और डांससिंग के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं थीम पर भी एक नाटक का मंचन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया। टैलेंट राउण्ड मंे जज की भूमिका में नृत्यांगना वीना अग्रवाल कोरियोग्राफर विलसन व विनर अदा मिस 2017 ऋतु गौतम मौजूद रहीं। इस मौके पर में ईवेंट ऑरगनाईजर अन्नु डागर ने बताया कि टैलेंट राउण्ड में चुनी गई विनर को 24 दिसम्बर में होने वाले ग्रांड फिनाले मंे पुरकृत किया जाएगा।