December 26, 2024

यूपी सीएम योगी ने किया युवा गायक हरीश जोशी को सम्मानित


चम्पावत। कुमाऊंनी गीतों से अपनी छाप छोड़ने वाले युवा गायक हरीश जोशी ‘हरु’ को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हरु ने यहां उत्तरायणी कौतिक मेले में शानदार उत्तराखंड के लोकगीतों की प्रस्तुति देकर यूपी के लोगों का मन मोह लिया। हरु ने कहा कि सीएम योगी ने मुलाकात के दौरान उनकी प्रस्तुति की जमकर सराहना की। हरु के अलावा उत्तराखंड के तमाम अन्य कलाकारों ने भी सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।