March 29, 2024

अल्मोड़ा के डीएफओ महातिम यादव देहरादून संबद्ध

अल्मोड़ा के डीएफओ महातिम यादव देहरादून संबद्ध
अल्मोड़ा। शासन ने अल्मोड़ा के डीएफओ महातिम यादव को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) कार्यालय देहरादून संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर डीएफओ बागेश्वर हिमांशु बागड़ी को अल्मोड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। अचानक आए इस आदेश को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, इन दिनों अल्मोड़ा वन प्रभाग की वन पंचायतों में दो साल के भीतर करीब 13 हजार जबकि नाप भूमि पर तीन साल के भीतर करीब 6339 पेड़ कटान की अनुमति देने के मामले की जांच पीसीसीएफ के आदेश पर चल रही है। यानी कुल तीन साल के भीतर वन पंचायतों और नाप भूमि से करीब 19 हजार से ज्यादा पेड़ काटने की अनुमति देने का मामला सामने आया है। इसके लिए सीसीएफ पीके पात्रो की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। साथ ही उसी दौरान डीएफओ को पेड़ कटान की अनुमति देने के अधिकार को फ्रीज कर दिया गया था। इस मामले को आपके अपने प्रिय ‘ हिन्दुस्तान’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इधर, गुरुवार को शासन ने डीएफओ महातिम यादव को हॉफ कार्यालय देहरादून संबद्ध करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, सीसीएफ पीके पात्रो ने बताया कि शासन ने अल्मोड़ा डीएफओ महातिम यादव को देहरादून संबद्ध कर दिया गया है। बताया कि बागेश्वर डीएफओ को अल्मोड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है।