बागेश्वर में 99 आपदा मित्र स्वयंसेवको को दिया प्रशिक्षण
बागेश्वर । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आपदा मित्र अद्यतनीकरण परियोजना के अंतर्गत राज्य के कुल 1700 स्वयंसेवको को आपदा मित्र के रूप के प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मध्य एमओयू कर भिन्न-भिन्न जनपदों हेतु स्वयंसेवकों की संख्या निर्धारित की गर्इ। जिसके क्रम में जनपद बागेश्वर के कुल 99 स्वयंसेवको को चिन्हित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम माह अप्रैल वर्ष 2022 से आरंभ करते हुए पृथक-पृथक चरणों में प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम की समयावधि कुल 12 दिवसीय निर्धारित की गर्इ है। परियोजना के तहत 02 बैचों की ट्रेनिंग जनपद पिथौरागढ़ में प्रदान की गर्इ तथा शेष 02 बैचों को दी गयी। वर्तमान में दिनांक 09 जनवरी से 20 फरवरी तक अन्तिम बैच के स्वयंसेवको को ट्रेनिंग नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में स्वयंसेवको को आपदा से निपटने के गुर, उपकरण सम्बन्धी जानकारी, रॉक क्लाइम्बिंग, टेंट पिचिंग, जुमारिंग आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की जा रही है। जनपद बागेश्वर की आपदाओं की –ष्टि से संवेदनशील होने के कारण प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित स्वयंसेवक/आपदा मित्रों से किसी भी आपदा/आपातकालीन स्थिति में यथाआवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाना सम्भव हो पायेग .।