बागेश्वर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे चालक अस्पताल ले गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बीते सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे पिंडारी मोटर मार्ग पर चंदन पुत्र शंकर राम निवासी दौलाघट, थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ने वाहन को किनारे खड़ा किया और उसे जिला अस्पताल ले गया। रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आसपास की सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। इसके बाद वह घटनास्थल पहुंचे। चालक से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है। अभी तक किसी ने इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि एक महीने पहले मृतक के पिता का शव भी भराड़ी टैक्सी स्टैंड में मिला था