December 22, 2024

अब परिवहन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन काटेंगे चालान

देहरादून । अब परिवहन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहनों का चालान काटेंगे। इसके लिए विभाग को दो इंटरसेप्टर वाहन और आधुनिक चालान मशीन मिली है। गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन एके झा और एआरटीओ प्रर्वतन जितेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर दोनों इंटरसेप्टर वाहनों को रवाना किया। साथ ही अति आधुनिक चालान मशीन भी कर्मियों को सौंपी।उन्होंने बताया परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में यह इंटरसेप्टर बाइक भेजी गई हैं। बाइक के अगले भाग पर हाई स्पीड डिटेक्शन कैमरे के साथ इसमें सायरन और लाइट मौजूद है। उपकरण रखने के लिए मोटरसाइकिल के पीछे एक बॉक्स भी दिया है। ऐसे में इंटरसेप्टर बाइक के जरिए नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, कार में सीट बेल्ट, बेकाबू रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।