द्योनाई क्षेत्र में मकान टूटने से 2 बच्चों सहित किसी के गौशाला में 3 दिन से रह रही विधवा महिला
बागेश्वर गरुड़ । विकास खण्ड गरुड़ अंतर्गत विगत 3 दिनों से एक विधवा महिला अपने 2 नाबालिग बच्चों सहित उसका मकान टूटने की बजह से अपने गाँव के किसी व्यक्ति की गौशाला में अपना सिर छुपा कर रह रही हैं ,और प्रशासन की तरफ से उसे किसी भी प्रकार की कोई सहायता मुहैया नही कराई गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रणकुड़ी ग्रामपंचायत के बनतोली ग्राम में 29 अप्रैल को सायं करीब 3 बजे भारी ओलावृष्टि व तूफान के आने से रेखा देवी पत्नी स्व दया कृष्ण का मकान टूट गया जिसमें वह अपने 2 नाबालिग बच्चों समेत निवास करती थी।
मकान टूटने की वजह से घर मे रखा उसका सभी सामान नष्ट हो गया जिसमें खाद्य सामग्री भी शामिल थी।
रेखा के पति करीब 10 वर्ष पूर्व गुजर चुके है और वह एक बेहद ही गरीबी में अपने दोनों नाबालिग बच्चों का गाँव मे ही मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करती हैं लेकिन अचानक घर टूट जाने से उसके परिवार पर भुखमरी की स्तिथि आ खड़ी हुई हैं।
अभी वह गाँव के किसी के एक छोटे से गौशाला में अपने दोनों बच्चों समेत रह रही हैं। उसने बताया कि उसे अभीतक प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नही दी गई हैं और वह वर्तमान स्थिति में अपने घर को दुबारा बना पाने में असमर्थ हैं।
कोट्टुलारी ग्राम प्रधान राजेन्द्र किरमोलिया सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से तत्काल रेखा देवी को सहायता दिलाये जाने की अपील की हैं।
यदि कोई व्यक्तिगत रेखा देवी की सहायता करना चाहते है तो रेखा के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक गरुड़ के खाता नम्बर 4443428841 पर अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं।