November 21, 2024

गुलदार पकड़ने को बौंसाडी गांव में वन विभाग ने पिंजरा लगाया


नई टिहरी। प्रतापनगर के बौंसाडी गांव तथा लंबगांव डोबरा चांठी सड़क मार्ग पर बीते दिनों से गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिये बौंसाडी गांव में पिंजरा लगाया है। बीते शनिवार करीब 11 बजे सुबह गुलदार ने लंबगांव-डोबारा चांठी मोटर मार्ग से सटे बौंसाडी गांव की मुन्नी देवी (62) पत्नी धनपाल सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। मुन्नी देवी की उपचार के दौरान हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट देहरादून में मौत हो गई थी। बीते सप्ताह से बौंसाडी गांव तथा आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा लगातार गुलदार देखे जाने की वन विभाग से शिकायत की गई है। बौंसाडी गांव के पूर्व प्रधान त्रेपन सिंह रावत, लंबगांव नपं सभासद सौरभ रावत, रविन्द्र रावत ने बताया कि गुरुवार सुबह गुलदार अपने बच्चों के साथ बौंसाडी गांव के समीप डोबरा चांठी सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया रात को गुलदार बौंसाडी गांव में देखा गया। ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर गुलदार को भगाया। कहा कि गुलदार आये दिन बौसाडी गांव के समीप दिखाई देने से ग्रामीणों में दशहत बनी है। गुलदार के भय के कारण ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। उधर वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूडी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिये बौंसाडी गांव में पिंजरा लगाया दिया गया है, बौंसाडी गांव के साथ महिला पर हमला करने वाले स्थान पर ट्रैंप कैमरें लगाये हैं। वन विभाग की टीम शाम को गांव में गश्त भी लगा रही है। ग्रामीणों से अकेले में इधर उधर न जाने के साथ एतिहात बरतने को कहा गया है।