June 10, 2023

वनाग्नि की भेंट चढ़ा बंद पशुचिकित्सालय का भवन


अल्मोड़ा। धौलादेवी विकासखंड के ग्राम पंचायत अनोली में बंद पड़ा पशुधन प्रसार केंद्र जंगल के आग की भेंट चढ़ गया। बीती रात जंगल के आग की चपेट में आने पशुचिकित्सालय का भवन जलकर राख हो गया। वहीं, भवन के अंदर रखा फर्नीचर आदि भी जल गया। बताया जा रहा है कि केंद्र 12 सालों से बंद था। जानकारी अनुसार रविवार देर शाम सिविल वन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बंद पड़े पशुधन प्रसार केंद्र तक पहुंच गई। जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने भवन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की तेज लपटों के चलते भवन को नहीं बचा सके। ग्राम पंचायत के अनोली निवासी पुष्कर सिंह कफलिया ने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इधर, सोमवार की सुबह थाना दन्या पुलिस टीम घटनास्थल के निरीक्षण को पहुंची। थाना दन्या उपनिरीक्षक नीमा आर्या ने बताया पशुपालन भवन लगभग आठ-दस साल से बंद पड़ा था। जिसके अंदर पुराना टूटा-फूट फर्नीचर पड़ा था, जो जल गया है। भवन में लकड़ी और टिन भी जल गए हैं।
 केंद्र 12 साल से बंद था, क्षेत्र के सिविल वन में आग लगने से भवन आग की जद में आ गया, भवन में पुराना फर्नीचर समेत लकड़ी और टिन जल गई है। -योगेश अग्रवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी धौलादेवी।

error: Content is protected !!