November 22, 2024

मंदिर के सामने खुली शराब की दुकान हटाने की गुहार  


विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुंजा गांव में शिव मंदिर के सामने खुली अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम दरबार में गुहार लगाई है। सोमवार को ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे औ एसडीएम को मामले में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि साजिश के तहत उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि घनी आबादी के बीच शिव मंदिर के सामने शराब की दुकान खोल दी गई है। दुकान खुलने से पहले से ही ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे। मंदिर के सामने दुकान खुलने से श्रद्धालुओं को शाम को आरती करना भी मुश्किल हो जाएगी। कहा कि गांव में पहले से ही स्मैक, चरस, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर होती है, अब शराब की दुकान खुलने से गांव का माहौल और अधिक बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। शराब की दुकान खुलने से गांव की महिलाओं का सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर के सामने और आबादी के बीच में शराब की दुकान का संचालन होने नहीं दिया जाएगा। बताया कि तीन दिन पूर्व प्रदर्शन कर शराब की दुकान को बंद करा दिया गया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। बावजूद अभी तक शराब की दुकान का संचालन बदस्तूर जारी है। ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द शराब ही दुकान को हटाने की मांग की है। तहसील मुख्यालय पहुंचने वालों में राजू, दीपक, सुखवीर, विनोद, इसरार, शेर अली, इरफान, वहीद, अलादीन, जग्गू, दयाचंद, संदीप, प्रदीप आदि शामिल रहे।