April 18, 2024

चमोली के किसान फूलों की खेती कर बन रहे आत्मनिर्भर


चमोली। सजावट के लिए सर्वाधिक उपयोग होने वाले लीलियम के फूल का उत्पादन चमोली में भी शुरू हो गया है। फूलों की खेती को बढ़ावा देने और कम समय में किसानों की आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा कुछ महीने पहले लीलियम बल्ब रोपित किए गए थे। जिनसे अब उत्पादन शुरू हो गया है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फूलों की पैकेजिंग सामग्री के साथ ही विपणन के लिए उचित मार्केट की व्यवस्था भी की गई है। फलस्वरूप किसानों द्वारा राज्य और राज्य के बाहर भी फूलों का विपणन किया जा रहा है। जिला मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि लीलियम बल्ब से 60 से 70 दिन में पुष्प उत्पादन से किसान खासे उत्साहित है। लीलियम पुष्प विपणन से किसानों को अच्छी आय भी होने लगी है। शुरुआत में किसानों द्वारा अब तक करीब तीन हजार स्टिक तैयार कर बेची जा चुकी है। जिले में फूलों की खेती के प्रति किसानों का रुझान भी बढ़ने लगा है। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया उद्यान विभाग द्वारा पहले चरण में जनपद के 10 किसानों के 16 पॉलीहाउस में 25 हजार लीलियम बल्ब रोपित किए गए थे। जिनसे उत्पादन शुरू हो गया है। आने वाले समय में अन्य किसानों को भी इससे लाभान्वित करने की योजना है।