भारत के अधिवक्ता ले सकेंगे इंग्लैंड और वेल्स में प्रशिक्षण
नैनीताल। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल सहित इनकी लॉ सोसाइटी के साथ लंदन में एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। इसके बाद भारत के वकीलों के इंग्लैंड और वेल्स के वकीलों के भारत में प्रशिक्षण का रास्ता खुल गया है। एमओयू के अनुसार बार काउंसिल ऑफ इंडिया को एक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत देश के युवा अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स सहित इंग्लैंड और वेल्स की लॉ सोसायटी, प्रतिष्ठित कानूनी कार्यालयों और अंग्रेजी विधि न्यायालयों में प्रशिक्षण के लिए संस्तुत करने के लिए अधिकृत किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीसीआई सदस्य डीके शर्मा ने बताया कि इंग्लैंड और वेल्स के सॉलिसिटरों और बैरिस्टरों को भी भारत में कानूनी प्रशिक्षण और सुविधाएं दी जाएंगी। हांलांकि इससे उन्हें देश में प्रैक्टिस का अधिकार नहीं बल्कि केवल प्रशिक्षण ही मिलेगा।