बांध विस्थापित परिवारों को जल्द भवन निर्माण सहायता देने की मांग
नई टिहरी। नागरिक मंच नई टिहरी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रशासन और टीएचडीसी से बांध विस्थापित परिवारों को जल्द भवन निर्माण सहायता देने की मांग की है। रविवार को नागरिक मंच नई टिहरी के पदाधिकारियों ने मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में बैठक कर बौराड़ी के बांध विस्थापित 41 परिवारों को भवन निर्माण सहायता देने के साथ जिला अस्पताल बौराड़ी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष ने कहा कि बांध प्रभावित 41 परिवारों को लंबे समय से भवन निर्माण सहायता नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि जल्द इस संबंध में टिहरी विधायक से भेंट कर टीएचडीसी से भुगतान करने की मांग की जाएगी। शीघ्र बांध प्रभावित परिवारों को भवन निर्माण सहायता नहीं दी जाती है, तो नागरिक मंच के साथ प्रभावित परिवार आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। बैठक में संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, जगजीत नेगी, कर्म सिंह तोपवाल, पृथ्वी चौहान, कमल सिंह महर, उम्मेद सिंह रावत, त्रिलोक चंद रमोला, पुरुषोत्तम चौहान, वीपी बधानी, बचन सिंह तोपवाल, भूपेंद्र चौहान, भरत सिंह रावत, सीता देवी, आशा देवी, रजनी देवी, सुबधा देवी आदि मौजूद थे।