40 करोड़ खर्चने के बाद भी पानी की बूंद बूंद को तरसी जनता
अल्मोड़ा। सरकार विकास के प्रति कितनी प्रयासरत है अथवा सरकारी तंत्र कितना फेल है ये तो जनता के लिए हो रहे काम बता रहे हैं। जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड धौलादेवी क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से बनी सरयू बेलक पंपिंग योजना जिसे क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना भी कहा जाता है। इतनी बड़ी योजना क्षेत्र में होने के बावजूद भी क्षेत्र की हजारों की आबादी और 120 से भी अधिक गांव पिछले 2 सप्ताह से वर्षा काल में पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। विभाग दो सप्ताह बाद भी व्यवस्था को सुचारू नहीं कर पाया है। क्षेत्र के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इस समस्याओं को मुख्यमंत्री कार्यालय व पोर्टल में भी डाला किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों द्वारा इस समस्या के संबंध में एक शिकायती पत्र केंद्रीय पेयजल मंत्रालय को भेजने पर विचार किया जा रहा है। अब देखना ये है कि आखिर कब तक सरकार जनता को पानी के लिए भी तरसाती रहेगी? बिल तो समय से लिया जाता है परन्तु सुविधाएं मुहैया कराते समय विभाग का रवैया काफी उदासीन दिखाई देता है। पानी की समस्या पर दीपक जोशी अपर सहायक अभियंता अल्मोड़ा जल निगम का कहना है कि बरसात के कारण नदी में मालवा आ गया है जिस कारण हम पानी को सुचारू नहीं कर पा रहे है, जैसे ही पानी का बहाव कम होगा इसको दुरुस्त कर दिया जाएगा।