डेढ़ महीने में ही जमींदोज हुई पुरातत्व विभाग की दीवार
चमोली। आदिबदरी मंदिर से सटे निरीक्षण भवन के लिए लाखों की लागत से बनायी गयी पुरातत्व विभाग की दी डेढ़ माह बाद में ही जमींदोज हो गयी। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विजयेश नवानी में इसकी जांच की मांग उठाई है। लाखों की लागत से संरक्षित आदिबदरी मंदिर समूह से सटे जमीन पर पुरातत्व विभाग द्वारा हाल ही में निरीक्षण भवन के साथ ही दीवार का भी निर्माण किया था। लेकिन यह दीवार गत दिवस भरभरा कर हाईवे पर गिर गयी। जिससे यहां विभाग द्वारा कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों व मरम्मत कार्यों की जांच की मांग उठने लगी है। आदिबदरी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विजयेश नवानी का कहना है कि जब दीवार का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था इस दौरान विभाग के सीए से शिकायत की गयी थी तब उन्होंने इससे मानकों के अनुसार होने की बात कही थी। अब विभाग के सीए प्रमोद सेमवाल को कहना है कि गिरी दीवार को निविदाधारी से ठीक कराया जायेगा। पूर्व मंदिर अध्यक्ष नवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री पोर्टल पर यहां पर होने वाले सभी मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की जांच की मांग की गयी है।