October 18, 2024

कौसानी पुलिस ने कौंलाग के नीरज दोसाद के खाते में वापस कराई धोखाधड़ी की 74899 राशि



बागेश्वर गरुड़ । पुलिस अधीक्षक श्री अकक्षय प्रहलाद कोण्डे जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन /नोडल अधिकारी साइबर सैल/ श्री शिवराज सिह राणा पुलिस अधीक्षक कपकोट के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

05/06/2023 को आवेदक नीरज सिह दौसाद निवासी कौंलाग थाना कौसानी जिला बागेश्वर की पत्नी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बोलकर पैसा भेजने के नाम पर कुल 74,899/- रु की धोखाधडी की गयी थी । जिस सम्बन्ध में आवेदक नीरज दौसाद द्वारा धोखाधडी के सम्बन्ध में थाना कौसानी/ साइबर सैल बागेश्वर को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा त्वरित तकनीकी जानकारी ज्ञात कर संबंधित नोडलो से पत्राचार कर आहरित की गई पूर्ण धनराशी 74,899/- रू आवेदक के खाते में रिफन्ड करा दी गयी हैं, अपने बैंक खाते में पूर्ण धनराशि वापस पाकर आवेदक द्वारा साइबर सैल /बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत प्रभारी साइबर क्राइम सैल, उ0नि0 प्रहलाद सिह, आरक्षी इमरान खानव आरक्षी चन्दन कोहली शामिल रहे ।